खालसा कॉलेज में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मानित
करनाल, 26 अक्तूबर (हप्र)
गुरु नानक खालसा कॉलेज में एमएससी कंप्यूटर साइंस विभाग की विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाकर एक बार फिर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्राचार्य प्रो. शशी मदान ने बताया कि एमएससी कम्प्यूटर साइंस द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा गुरसिमरनजीत कौर ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रेनू ने 80.15 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में चौथा स्थान, इशिका खोखर ने 78 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में आठवां स्थान तथा कीर्ति ने 76.3 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में नौवां स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान कंवरजीत सिंह प्रिंस तथा उप प्रधान कंवरप्रीत कौर ने कॉलेज पहुंचने पर मेरिट में आए विद्यार्थी छात्राओं का स्वागत किया। कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि कॉलेज पूर्व सांसद, स्पीकर, मंत्री एवं पूर्व प्रधान स्वर्गीय तारा सिंह के दिखाए मार्ग पर चलते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मेरिट में आने वाली छात्राओं को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर डॉ जुझार सिंह, प्रो. गुरप्रीत कौर, प्रो. रितु शर्मा तथा प्रो. कनिका उपस्थित रहे।