For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharaja Shursain Jayanti: महापुरुषों के जीवन आदर्श अपनाएं : घनश्याम सर्राफ

01:07 AM Dec 22, 2024 IST
maharaja shursain jayanti  महापुरुषों के जीवन आदर्श अपनाएं   घनश्याम सर्राफ
महाराजा शूरसैन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में विधायक घनश्याम सर्राफ को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 दिसंबर (हप्र): महाराजा शूरसैन जयंती (Maharaja Shursain Jayanti) के उपलक्ष्य में नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा स्थानीय हांसी रोड़ स्थित एमएस ग्रैंड होटल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बडगुज्जर ने की। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ थे। अति विशिष्ट के तौर पर प्रमुख समाजसेवी पालाराम सैनी कैथल व आम आदमी पार्टी की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदु शर्मा ने शिरकत की।

Advertisement

51 संस्थाओं को एक मंच पर सम्मानित किया

कार्यक्रम में स्वागत अध्यक्ष पार्षद विनोद प्रजापति व डा. नरेश सैनी धिराणाकलां रहे। मंच का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर अश्विनी संभ्रवाल ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान भिवानी में पहली बार 51 संस्थाओं को एक मंच पर सम्मानित किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था रजि. की प्रधान उर्मिला सुरेश सैनी ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह (Maharaja Shursain Jayanti) के दौरान 10वीं व 12वीं कक्षा में मैरिट प्राप्त विद्यार्थी, बुजुर्ग विनोद जांगड़ा, मातुराम, बिसंबर कायत, राजू सोलंकी, देवेंद्र सिंह, मोहित, रामपत ठेकेदार, प्रदीप पुजारी, समाजसेवी डा. कुलदीप सैनी, रणबीर भाटी, महेंद्रपाल यादव, कृष्ण सैनी, अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, सत्यनारायण सैनी, हरीश हालुवासिया, नेत्रपाल तंवर, योगाचार्य गौरव, खिलाड़ी व विद्यार्थी अंजली चौहान, रहीश, मनोज, मनदीप सिंह, ललित, कनिष्का, मोहित, मानसी, दिनेश, ओंकार सैनी को सम्मानिनत किया गया।

Advertisement

समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले संस्था को यश वेलफेयर ट्रस्ट रोहतक (Yash Welfare Trust Rohtak) को पांचवे सूर्यवंशी महाराजा शूरसैन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यश वेलफेयर ट्रस्ट रोहतक द्वारा पिछले तीन वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को पढ़ाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फूले नि:शुल्क कोचिंग संस्थान चलाया हुआ है।

‘महाराजा शूरसैन के आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए’

इस मौके पर मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि महाराजा शूरसैन राजा राम के वंशज थे, जिन्होंने भी अपने शासनकाल में भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाते हुए एक सभ्य समाज की संरचना की थी।

Maharaja Shursain Jayanti: 'नैतिक मूल्यों से समाज की तरक्की'

इस मौके पर अति विशिष्ट समाजसेवी पालाराम सैनी कैथल व आम आदमी पार्टी की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदु शर्मा ने कहा कि समाज की प्रतिभा के सम्मान का समाज की तरक्की के लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि यह समाज के विकास, समृद्धि और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है।

इस दौरान बड़गुज्जर ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान केवल एक व्यक्ति को गौरवांवित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज की प्रगति, सामंजस्य और सकारात्मकता को बढ़ावा देने का एक साधन है। एक समाज तभी विकसित हो सकता है जब वह अपनी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement