For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तंबाकू सेवन नहीं करने की दिलायी शपथ

08:29 AM Jun 01, 2024 IST
तंबाकू सेवन नहीं करने की दिलायी शपथ
कैथल तंबाकू न लेने की शपथ लेते डीआईपीआरओ कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 31 मई (हप्र)
जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग सहित अन्य विभागों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपने कर्मचारियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को तंबाकू उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि 31 मई को दुनिया भर में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना एवं उन्हें इसके बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। तंबाकू के ज्यादा सेवन करने से फेफड़ों के कैंसर होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे तंबाकू का सेवन बन्द करें और अपने आस-पास के लोगों एवं रिश्तेदारों को भी तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रति प्रेरित करें। इस अवसर पर जीएसटी कमिशनर डॉ. वीके शास्त्री, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी आत्मा राम कसाना, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल, अधीक्षक कर्मबीर सिंह, एआईपीआरओ अमित कौशिक, गुरमीत सिंह, रामफल शर्मा, अंकुश शर्मा, प्रोमिला रानी, डा. बीरबल दलाल, रामपाल लेखाकार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×