‘घरों को जीरो वेस्ट बनाने की दिशा में उठाएं कदम’
08:32 AM May 24, 2025 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 23 मई (हप्र)
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने हरियाणा सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद शहर को स्वच्छ बनाए रखने और इसकी सुंदरता बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं, इसी विषय को लेकर निगम आयुक्त द्वारा की गई समीक्षा के बाद उन्होंने सभी जॉन के ज्वाइंट कमिश्नर और सफाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें और अपने-अपने एरिया में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे ताकि शहर में कूड़े के ढेर ना लगे। उन्होंने कहा कि बारिश होने से कूड़े कचरा के ढेर पर मच्छर आदि विषेले कीट पनपने का अंदेशा बना रहता है इसलिए हर रोज कूड़ा उठाने वाली टीम पर सभी अधिकारी नजर बनाए रखें।
Advertisement
Advertisement