For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जोखिम उठाकर प्रशस्त करें समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग : शिव प्रताप शुक्ल

06:39 AM Nov 24, 2024 IST
जोखिम उठाकर प्रशस्त करें समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग   शिव प्रताप शुक्ल
Advertisement

हमीरपुर, 23 नवंबर (निस)
प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने 259 डिग्रियां और 110 मेडल प्रदान किए। राज्यपाल ने 59 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 51 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किए। दीक्षांत समारोह में 162 छात्राओं और 97 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। राज्यपाल ने कहा कि डिग्रीधारकों को भविष्य की योजना के दृष्टिगत एक रेखा खींचनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से एक अलग नजरिए से सोचने की अपील करते हुए कहा कि जोखिम उठाएं और यही कदम उन्हें समृद्धि और खुशहाली की तरफ आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण शुरुआती बिंदु है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि इस उपलिब्ध के लिए जो उन्होंने समाज से लिया उसे किसी भी तरीके या माध्यम से लौटाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने भी उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कुलपति शशि कुमार धीमान ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि 5वें दीक्षांत समारोह में 4801 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक सुरेश कुमार, एनआईटी हमीरपुर के निदेशक एचएम सूर्यवंशी, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर, संकाय सदस्य और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement