पीरबोधी तालाब की 32 एकड़ जमीन कब्जे में लेकर भूमाफिया व वक्फ बोर्ड पर करें कार्रवाई : बतरा
रोहतक, 9 मार्च (निस)
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने गोहाना रोड पर स्थित ऐतिहासिक पीर बोधी तालाब पर भूमाफिया द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए वक्फ बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बतरा ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड व भूमाफिया के मिलीभगत के चलते आज ऐतिहासिक धरोहर खत्म हो रही है, इसलिए सरकार को पीरबोधी तालाब की जमीन को अपने कब्जे में लेकर भूमाफिया व वर्क्फ बोर्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। रविवार को पत्रकारों से कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह प्राचीन तालाब करीब 120 साल पहले बनाया गया था, जिसे आसपास के ग्रामीणों ने अंग्रेजों के समय जब अकाल पड़ा, तब तब अनाज के बदले श्रमदान करके बनाया था। आज यह तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। भू माफिया तालाब में मिट्टी डालकर लगातार इसे भर रहे हैं, ताकि इस जमीन प्लॉट काटे जा सके, जो गलत है। उन्होंने बताया कि पीरबोधी की मजार होने के कारण कांग्रेस के समय 1991 में यह जमीन वक्फ बोर्ड को दी गई थी। वक्फ बोर्ड ने यह जमीन लीज पर दी थी, जिसके बाद भू माफिया ने इस जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। बतरा ने बताया कि ऐतिहासिक तालाब की यह जमीन करीब 32.5 एकड़ थी, जिसमें से 12 एकड़ पर तालाब और बाकी पर कृषि होती थी, लेकिन अब भू माफिया व वक्फ बोर्ड की मिलीभगत के कारण अब यहां मात्र तीन से चार एकड़ जमीन रह गई है और अब भी तालाब में मिट्टी डालकर भरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीरबोधी की जमीन को सरकार अपने कब्जे में ले और भूमाफिया व वक्फ बोर्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इस अवसर पर कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई, कदम सिंह अहलावत, ऋषिपाल, गुलशन ईशपुनियानी, बिट्टू सचदेवा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।