मोदी के कार्यों को घर-घर पहुंचायें
गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)
भाजपा प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में सोमवार को जिला अध्यक्षों, पूर्व विधायकों और अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मंत्री बनवारीलाल, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी कार्यकर्ताओंं को मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाने और सेवा ही संगठन के तहत लोगों के कार्य करने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 9 सालों में अंत्योदय के तहत काम किया है। आज गरीब, मजदूर और किसान सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को जाता है। उन्होंने कहा कि हम पिछली सरकारों की तुलना करेंगे तो केंद्र की मोदी व राज्य की मनोहर सरकार के काम उन पर भारी पड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 9 सालों में मोदी सरकार ने लोगों की जीवन शैली को बदलने का काम किया है। उनके कार्यों को प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाया जाये। इस मौके पर गुरुग्राम के प्रभारी एवं पलवल के विधायक दीपक मंगला, पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश सचिव मनीष यादव, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, रेवाड़ी व नूंह जिला के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मोदी ने दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया : बिप्लब देब
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा में चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में गुरुग्राम लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है और इस पर तेजी से अभूतपूर्व काम हुए हैं। देब ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ देश व प्रदेश की जनता को मिल रहा है और मोदी की सोच और काम से पूरे विश्व में भारत और भारतवासियों का सम्मान बढ़ा है। बिप्लब देब ने बताया कि अब 9 साल पूरे होने पर पार्टी के कार्यकर्ता महाजनसंपर्क अभियान के तहत जनता का फीडबैक भी ले रहे हैं। मनोहर सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची से युवाओं को नौकरियां दी। प्रेस कांफ्रेंस में महामंत्री मोहन लाल बडोली, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, सह प्रमुख जयवीर यादव मौजूद रहे।