For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेकर देशहित में करें काम : अमृत लाल

08:02 AM Mar 24, 2025 IST
शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेकर देशहित में करें काम   अमृत लाल
गुहला चीका में रविवार को शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्य। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 23 मार्च (निस)
हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति द्वारा सर्व कर्मचारी संघ के कार्यालय में शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगबीर मान की की। सबसे पहले हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के प्रदेशाध्यक्ष अमृत लाल व अन्य सदस्यों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। अमृत लाल ने कहा कि उस समय की अंग्रेज हुकूमत ने देशवासियों पर अत्याचार किए थे, जिसके विरोध में देश के युवाओं ने अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की और धीरे धीरे यह आजादी के आंदोलन के रूप में तबदील को गई। रिटायर कर्मचारी संघ के ब्लाक मामू राम सिरोही ने कहा कि हमें शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेते हुए देशहित में काम करना चाहिए। इस मौके पर पवन शर्मा, राजेंद्र कुमार, जय सिंह, जसपाल संधा, बलविंद्र सिंह, रोहतास, हरपाल, तरसेम चंद, भगवान दास, लखविंद्र सिंह व सुखविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement