For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीडि़त की शिकायत पर तुरंत एक्शन लें और न्याय सुनिश्नित करें : पुलिस कमिश्नर

08:29 AM Jan 05, 2025 IST
पीडि़त की शिकायत पर तुरंत एक्शन लें और न्याय सुनिश्नित करें   पुलिस कमिश्नर
Advertisement

पंचकूला, 4 जनवरी (हप्र)
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य की अध्यक्षता में पंचकूला की पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा की उपस्थिति में शनिवार को पंचकूला पुलिस लाइन में एक उच्चस्तरीय क्राइम मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य महत्वपूर्ण शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध रोकथाम के लिए नयी रणनीतियों पर चर्चा करना और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना था।
मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने पोक्सो से संबंधित मामलों को संवेदनशील बताते हुए प्राथमिकता देने व अपराधी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नशा व अवैध हथियार तस्करी को लेकर सभी क्राइम ब्रांच इंचार्ज व थाना प्रभारियों को विशेष रुप से प्लान तैयार कर अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कैसे विशेष प्लान के तहत ऐसे व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखकर ही काबू किया जा सकता है।
पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि जो भी पीड़ित या शिकायतकर्ता थाने में आता है तो सबसे पहले तो उसके साथ अच्छा आचरण रखते हुए उसकी बात सुनें व उसके समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement