For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वायु गुणवत्ता में स्थायी सुधार के लिए उठाएं कारगर कदम

10:39 AM Feb 02, 2024 IST
वायु गुणवत्ता में स्थायी सुधार के लिए उठाएं कारगर कदम
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 1 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य हाई एक्शन प्लान को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करके वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लाना है। इसी कड़ी में राज्य के शहरों में इलेक्टि्रक सिटी बस सेवा शुरू की जा रही है। स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम क्रियान्वित किया जा रहा है। वे बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब तक 28 लाख वाहनों को चिह्नित कर स्टीकर लगाए हैं। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की है। भवन निर्माण एवं तोड़ने से उठने वाले धूल के गुब्बार पर काबू पाने के लिए भी कार्य किया है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में स्थायी सुधार के लिए बनाई गई नीति के तहत कई कारगर कदम उठाए गए हैं। इस कार्य में प्रदेश के नागरिकों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में वन एवं पर्यावरण तथा अन्य विभागों के सहयोग से हाई एक्शन प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में हरियाली युक्त क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। वन विभाग द्वारा ग्रीन हरियाणा के लिए वन कलस्टर बनाए गए हैं। राज्य में हरियाली तथा पौधरोपण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए नगर वन और नगर वाटिकाओं का विस्तार किया जा रहा है तथा पौधरोपण अभियान के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पराली जलाने पर न केवल सख्त कदम उठाए गए हैं बल्कि आपराधिक कार्रवाई भी अमल में लाई गई है। इसके साथ ही, एक्स-सीटू और इन-सीटू मैनेजमेंट सहित फसल अवशेष प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जा रही है। राज्य में पटाखे जलाने पर भी प्रभावी ढंग से प्रतिबंध लगाया गया है और उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी कर राज्य को केरोसीन मुक्त बनाया है।
कौशल ने कहा कि प्रदेश में सीएक्यूएम की नीति की सख्ती से पालना की जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में मौजूदा वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए, वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाले विभिन्न क्षेत्रों को नियंत्रित करने पर बल दिया जा रहा है। साथ ही, थर्मल पावर प्लांट, स्वच्छ ईंधन और इलेक्टि्रक गतिशीलता, सार्वजनिक परिवहन प्रबंधन, सड़क यातायात प्रबंधन, हरियाली और पौधारोपण के माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने के उपायों पर भी कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

चार आईपीएस प्रमोट, डीआईजी बने

हरियाणा सरकार ने 2010 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया है। इन अधिकारियों को एसपी रैंक से डीआईजी प्रमोट किया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में संगीता कालिया, सुलोचना गजराज, राजेश दुग्गल तथा सुरिंदर पाल सिंह शामिल हैं। इन अधिकारियों को लम्बे समय से प्रमोशन का इंतजार था। पुलिस में और भी आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होना है, लेकिन किन्हीं विवादों के चलते उनका प्रमोशन का केस लटका हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement