मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हर बूथ तक पहुंचाएं कांग्रेस की नीतियां, जनता को बताएं भाजपा की तानाशाही : प्रदीप चौधरी

10:33 AM Jul 01, 2024 IST
पिंजौर में रविवार को आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कालका के विधायक प्रदीप चौधरी। -निस

पंचकूला/पिंजौर, 30 जून (हप्र/निस)
लोकसभा चुनाव के नतीजे के तुरंत बाद कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने रविवार को रायतन में कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया और विधानसभा चुनाव के लिए सुझाव मांगे। इसमें हर बूथ पर कमेटियां गठित करने का निर्णय लिया गया। ये कमेटियां लोगों के मुद्दे उठाने का काम करेगी। इसमें महिलाओं, युवाओं को ओर ज्यादा जोड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में पिंजौर - कालका नगर परिषद क्षेत्र, दून क्षेत्र, रायपुररानी ब्लाक, मोरनी ब्लाक, कालका, बरवाला हलके के कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक प्रदीप चौधरी कहा कि लोकसभा चुनावों में पिछले लोकसभा नतीजों की तुलना में 38 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। उन्होंने कहा कि हम बेहतर चुनाव लड़े और नतीजे भी सकरात्मक रहे। अब हमें विधानसभा में ओर ज्यादा लोगों के बीच में जाकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताना है और कांग्रेस पार्टी की जो बेहतर नीतियां है उनके बारे में बताना है। बैठक में जिप चेयरमैन सुनील शर्मा ने कहा कि हर साथी अपना बूथ मजबूत करेगा और हर वर्ग को जोड़ना होगा। सरकार ने हमारे क्षेत्र में कोई काम नहीं किया हैं। मीटिंग में गफूर मोहम्मद, इशर नगर मार्किट कमेटी का प्रथान शंशाक, चंचल शर्मा, रामकरण, हेम शर्मा, हरपाल नंबरदार, पूर्व सरपंच हरदेव बख्शीवाला, पार्षद प्रतिनिधि सोनी रामपुर, प्यारा रायपुर इत्यादि ने संबोधित किया और सुझाव दिए। रस मौके पर पूर्व कांग्रेस कमेटी प्रधान नरेश मान, रघुवीर सोढ़ी, तारा पंडित, नरेश धतोगढा, मोती चपैहर, पम्मी चिक्कन, रमेश चपैहर, कीमा चौधरी, बिल्लू टिब्बी, मलकीत गुड्डू, देशराज, सरपंच काबल, सचिन शर्मा पिंजौर, भगतु दमदमा, विक्की पंगा, राजू मल्लाह, समाजसेवी सुच्चा रायपुर इत्यदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement