For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘पेड़ों को अपना परिवार मानकर करें देखभाल’

07:43 AM Jul 06, 2025 IST
‘पेड़ों को अपना परिवार मानकर करें देखभाल’
कैथल के एमडीएन ग्लोबल स्कूल में वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद बच्चे। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 जुलाई (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन अत्यंत उत्साह और पर्यावरणीय चेतना के साथ किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम एक पेड़ मां के नाम रखी गई, जिसका उद्देश्य वृक्षों के प्रति संवेदनशीलता को और गहराई देना तथा पेड़ को मातृत्व के स्नेह से जोडकऱ संरक्षण की भावना जागृत करना रहा। सप्ताह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार एवं चेयरपर्सन निधि कंसल ने पौधारोपण कर किया। अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि मानव सभ्यता का आधार प्रकृति है और जब तक हम वृक्षों को अपना परिवार मानकर उनकी देखभाल नहीं करेंगे, तब तक जीवन का संतुलन नहीं टिक पाएगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे हर साल कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें और उसे बड़ा होते देखना ही सच्चा पुण्य है। चेयरपर्सन निधि कंसल ने कहा कि जिस प्रकार मां हमें बिना किसी स्वार्थ के जीवन देती हैं, उसी प्रकार वृक्ष हमें ऑक्सीजन, छांव और पोषण प्रदान करते हैं, इसलिए प्रत्येक पौधे को मातृत्व का दर्जा देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। सप्ताहभर एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर के पास पौधारोपण अभियान चलाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement