अवैध मिक्सचर प्लांट्स, फैक्टरियों के कैमिकल वेस्ट के खिलाफ करें कार्रवाई : राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम, 26 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गुरुग्राम के विकास से जुड़े 40 विभिन्न बिंदुओं के संबंध में पुलिस विभाग, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए), नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व एचएसआईआईडीसी की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में जीएमडीए के सीईओ ए. श्रीनिवास, डीसी अजय कुमार व निगमायुक्त अशोक गर्ग ने गुरुग्राम से जुड़ी मौजूदा विकास परियोजनाओं और उनकी प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से शहर में जलभराव, पेयजल की समस्या, सी एंड डी वेस्ट, कूड़े के निस्तारण, प्रमुख चौक चौराहों व मार्गों पर जाम की समस्या, अवैध पार्किंग जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने बैठक में कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि गुरुग्राम में करीब 132 मिक्सचर प्लांट्स संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें से केवल 65 के पास ही वैध लाइसेंस है। उन्होंने डीसी गुरुग्राम को निर्देश दिए कि ऐसे अवैध प्लांट्स की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
राव नरबीर सिंह ने फैक्टरियों द्वारा बादशाहपुर ड्रेन में छोड़े जा रहे कैमिकल वेस्ट के विषय पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसी फैक्टरियों पर सख्त कार्रवाई की जाए जोकि अन्य के लिए उदाहरण बने।