बुराई रूपी रावण पर विजय का लें संकल्प : मनीष तिवारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 अक्तूबर (हप्र)
चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने शनिवार को सेक्टर 48 में श्री तिरुपति बाला जी सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के प्रत्येक नागरिक को आज मिलकर, सामाजिक बुराई रूपी रावण पर विजय का संकल्प लेना होगा ताकि भारतीय समाज से बुराइयां और कुरीतियां समाप्त हो सकें। सांसद मनीष तिवारी ने सेक्टर 48 में श्री तिरुपति बाला जी सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को अग्नि दी। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया सत्य पाल जैन और पूर्व मेयर एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा देवेश मोदगिल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व मेयर दवेश ने कहा के यदि हम मन में छिपे बैठे रावण पर जीत के लिए समाज से नशा, दहेज प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या और माता पिता के सम्मान में आ रही कमी को समाप्त करने का प्रयास करे तो यही बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। इस अवसर पर श्री तिरुपति बाला जी सामाजिक संस्थान के
चेयरमैन हनीत सिंह, अध्यक्ष सकतर सिंह, निर्मल सिंह महासचिव, मुकेश कपूर, गुरविंदर सिंह उपाध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों का सामान किया।