स्वच्छता का संकल्प लें और उसे जीवन में उतारें: विपुल गोयल
पंचकूला, 1 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता का संकल्प लेकर उसे जीवन में उतारें और प्रदेश को स्वच्छ बनाएं और साथ ही बीमारियों को दूर भगाएं। यह बात उन्होंने मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ राज्य स्तरीय अभियान की शुरूआत करते हुए कही। यह अभियान प्रदेशभर में अगले एक माह तक चलेगा। उन्होंने अभियान की शुरूआत के दौरान फ्लैक्स पर हस्ताक्षर भी किए।
गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों, स्वयंसेवकों और अन्य गणमान्य लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सप्ताह में दो घंटे का श्रमदान करेंगे तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इंदौर शहर के स्वच्छ होने की कहानियां सुनते हैं, वह सब यहां भी संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अभियान आमजन के सहयोग से ही सफल हो सकता है। विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी स्वच्छता को एक मिशन के रूप में लिया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पिछले साढे 10 सालों में न केवल लाखों शौचालय बनवाए हैं बल्कि कूड़े के निस्तारण के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम किया जा रहा है, जिसका परिणाम स्वच्छता के रूप में दिखाई देता है।