तजिंद्रपाल सिंह वार्ड 39 से निर्वाचित हुए प्रबंधक कमेटी के सदस्य
गुरुग्राम, 19 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम सहित वार्ड -39 के साथ लगते जिलों में संपन्न हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य पद के लिए आज करवाए गए चुनाव में तजिंदरपाल सिंह को विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गगनदीप कौर को 538 मतों के अंतर से पराजित किया
तजिंदरपाल सिंह को 1489, जबकि गगनदीप कौर को 951 मत प्राप्त हुए। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 39 में कुल 4447 मत थे, जिनमें से 2737 वोट डाले गए। मतदान प्रतिशत 61.5 रहा। इस चुनाव में तजिंदरपाल सिंह, बीबी गगनदीप कौर व हरप्रीत सिंह सहित सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें तजिंदरपाल सिंह को 1489, गगनदीप कौर को 951 और हरप्रीत सिंह को 289 वोट मिले हैं। नोटा के बटन पर 8 मत प्राप्त हुए।
गुरुग्राम सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बनाए गए दो पोलिंग सेंटरों पर 50.25 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 2364 में से 1188 मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर अपना वोट दिया। गर्ल्स कॉलेज के कैंपस में सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेशभर में 40 सदस्यों में से एक सदस्य का चुनाव गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, चरखी दादरी और झज्जर को मिला कर बनाए गए वार्ड 39 के 6 मतदान केंद्रों पर हुआ।
नूंह में रही कड़ी सुरक्षा
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नूंह में वोटिंग के लिए मतदान केंद्र बनाया गया। ईवीएम मशीन से इस चुनाव में वोट डाली गई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। यह जिला हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की फरीदाबाद जोन का हिस्सा है। यहां पर महिला - पुरुष कुल 107 सिख मतदाता हैं, हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले नूंह में भी सिख मतदाताओं में प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर काफी जोश व उत्साह दिखाई दिया।