भूकंप मेगा मॉक ड्रिल को लेकर टेबल टॉप अभ्यास आयोजित
शिमला, 3 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से 9वीं राज्यव्यापी भूकंप मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह मेगा मॉक ड्रिल आगामी 6 जून को हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में उपमंडल स्तर तक एक साथ आयोजित की जाएगी। इस राज्य व्यापी मेगा मॉक ड्रिल (भूकंप) को लेकर आज शिमला में टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन किया गया।
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी आपात स्थिति में आपदा प्रबंधकों की भूमिका और विशेषज्ञों से आपात राहत की नवीनतम कार्यप्रणाली को सीखना रहा। इस दौरान राज्य में सामयिक परिप्रेक्ष्य में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुधीर बहल नेे अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल करते समय धरातल स्तर पर सभी विभागों में पूरी तरह समन्वय स्थापित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 6 जून को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पर्यवेक्षकों तथा सेना एवं अर्धसैनिक बलों के सहयोग व मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल प्रभावी आपदा तथा घटना प्रतिक्रिया योजना और कमियों को दर्शाने में प्रभावी सिद्ध होगी।