मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Table Mountain Fire News : दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन में लगी भयानक आग, बुझाने में जुटे 100 से अधिक दमकलकर्मी

02:03 PM Feb 27, 2025 IST

केप टाउन, 27 फरवरी (एपी)

Advertisement

Table Mountain Fire News : दक्षिण अफ्रीका के टेबल माउंटेन के ढलानों में लगी आग बुझाने के लिए बुधवार को 100 से अधिक दमकलकर्मी तैनात किए गए और राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने कहा कि केपटाउन तक आग फैलने से पहले उसे नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

टेबल माउंटेन दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में स्थित समतल शीर्ष वाला पर्वत है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। टेबल माउंटेन का प्रबंधन करने वाले ‘साउथ अफ्रीकन नेशनल पार्क्स' ने बताया कि आग बुझाने के लिए 115 दमकलकर्मियों के साथ चार हेलीकॉप्टर और दो विमानों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पाने में "महत्वपूर्ण प्रगति" हुई है।

Advertisement

टेबल माउंटेन की चोटी पर यह आग रविवार से लगी थी जो तेज हवाओं के कारण ढलानों पर फैलती गई। इसी बीच, केप टाउन में बुधवार को जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक शुरू हुई जो बृहस्पतिवार तक चलेगी। हालांकि, इस आग से बैठक को कोई खतरा नहीं है।

केप टाउन क्षेत्र में दिसंबर से अप्रैल के बीच गर्म और शुष्क मौसम में आग लगना आम बात है। इस दौरान तेज तटीय हवाएं चलती हैं और आग फैल जाती है। टेबल माउंटेन पर वर्ष 2021 में लगी आग हाल के वर्षों में सबसे भयावह थी जिसने केप टाउन विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक इमारतों को नष्ट कर दिया था और कई इलाकों को खाली कराना पड़ा था।

हालिया आग में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मी रातभर तैनात रहेंगे क्योंकि हवाएं तेज होने पर आग फिर से भड़क सकती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsInternational newslatest newsSouth AfricaSouth Africa fireTable MountainTable Mountain fireTable Mountain Fire Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार