For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Taapsee Pannu: अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बोलीं तापसी पन्नू, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात

01:17 PM Feb 22, 2025 IST
taapsee pannu  अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बोलीं तापसी पन्नू  बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात
तापसी पन्नू। फोटो तापसी के एक्स अकाउंट से X/@taapsee
Advertisement

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Taapsee Pannu:  अभिनेत्री और फिल्म निर्माता तापसी पन्नू ने नये अभिनेताओं को सलाह देते हुए कहा कि केवल कड़ी मेहनत ही फिल्म उद्योग में सफलता की गारंटी नहीं है और उनका मानना ​​है कि एक बहुत आम गलत धारणा यह है कि फिल्म जगत एक निष्पक्ष जगह है।

शुक्रवार को एबीपी नेटवर्क के 'आइडियाज ऑफ इंडिया 2025' के दौरान 37 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म उद्योग की कठोर वास्तविकताओं पर अपने विचार साझा किए। पन्नू ने कहा, "आदर्शवादी बात यह है कि कड़ी मेहनत से आप वह सब कुछ हासिल कर लेंगे, लेकिन यहां (फिल्म उद्योग में) ऐसा नहीं है। ऐसा नहीं है कि फिल्म उद्योग में हर चीज निष्पक्ष है। अगर आप उम्मीद करते हैं कि सब कुछ उचित और निष्पक्ष होगा तो ऐसा नहीं होगा।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह अनुचित होगा। आपको बहुत सी बातें सुनने को मिलेंगी, इसलिए अपने अहंकार को किनारे रखें, अन्यथा आप निराश होंगे, साथ ही बुरी बातें सुनने के अभ्यस्त हो जाइए। यह बॉलीवुड के बारे में नहीं है। मैं उद्योग (फिल्म) का शिकार नहीं हूं।"

उन्होंने आकांक्षा रखने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सलाह दी कि यदि उनके प्रयास सफल नहीं होते हैं तो उनके पास वैकल्पिक योजना होनी चाहिए। पन्नू ने कहा, "मेरे पास विकल्प ‘बी' था। मैंने इंजीनियरिंग की थी, नौकरी की थी और मैं वह कर सकती थी। मैं एमबीए करना चाहती थी, इसलिए मैंने सभी विकल्प तैयार रखे थे।"

अभिनेत्री ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात की। वर्ष 2023 में अपने लंबे समय के साथी बैडमिंटन स्टार मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली पन्नू ने कहा कि उन्हें अपनी शादी के बारे में 'प्रेस विज्ञप्ति' जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई।

उन्होंने कहा, "मैं उनसे बैडमिंटन कोर्ट पर मिली थी, मैं दर्शकों में थी और वह खेल रहे थे, और यह एक घरेलू लीग थी जहां मेरी उनसे मुलाकात हुई। मैंने जिस व्यक्ति से शादी की है उसे मैं दस साल से जानती थी और अब मैं उसे 11 साल से जानती हूं।" पन्नू ने कहा कि बो द्वारा उन्हें प्रेम प्रस्ताव देने के नौ साल बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई शादियां देखी हैं जो टूट गईं या कामयाब नहीं हुईं और मैं डर गई थी। हम ऐसे पेशे में हैं जहां बहुत सारे उतार-चढ़ाव हैं और मैं अपनी निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव नहीं चाहती थी। इसलिए कई बार जांच-परख के बाद मैंने शादी कर ली। मेरी निजी जिंदगी इतनी स्थिर है कि लोग इसे उबाऊ मानते हैं।''

Advertisement
Tags :
Advertisement