मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Taapsee-Mathias Wedding : शादी कर चुकी हैं तापसी पन्नू, ब्वॉयफ्रेंड मैथियस बो संग कोर्ट मैरिज को लेकर किए शॉकिंग खुलासे

08:11 PM Dec 15, 2024 IST

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Taapsee-Mathias Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस बो के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की डेट रिवील की है। तापसी ने बताया है कि उन्होंने मैथियस बो से इस साल नहीं बल्कि 2023 में शादी कर ली है। उन्होंने दिसंबर में कोर्ट मैरिज की थी। ऐसी खबरें है कि अभिनेत्री इस साल की शुरुआत में राजस्थान के उदयपुर में प्राइवेट शादी कर सकती है।

क्या तापसी 2023 में शादी करेंगी?

Advertisement

तापसी ने कहा, "लोग मेरी शादी से अनजान थे क्योंकि हमने औपचारिक घोषणा नहीं की थी। वास्तव में, हमने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। हमारी शादी की सालगिरह जल्द ही आ रही है। हमने बस तब कागजात पर हस्ताक्षर किए थे। अगर मैंने आज इसका जिक्र नहीं किया होता, तो कोई नहीं जान पाता।”

अभिनेत्री ने यह भी कहा, "हम अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच एक स्पष्ट अंतर बनाए रखना चाहते थे। मैंने देखा है कि पेशेवर जिंदगी में निजी जिंदगी का अत्यधिक प्रदर्शन दोनों क्षेत्रों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। किसी के करियर की सफलता और असफलता अक्सर निजी जिंदगी में भी दिखाई देती है, जिससे अनावश्यक तनाव पैदा होता है। मैंने हमेशा दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया है।"

तापसी ने 23 मार्च को पारंपरिक समारोह में मैथियस के साथ शादी की। शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। अनुराग कश्यप, कनिका ढिल्लों और पावेल गुलाटी उन मशहूर हस्तियों में शामिल थे जो उनके खास दिन का हिस्सा बने। तापसी ने मैथियस को करीब एक दशक तक डेट किया। वह अक्सर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के बारे में बात करती रही हैं।

जनवरी 2023 में, तापसी ने अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में बताते हुए कहा था, "एक दिन की शादी, जिसमें शानदार न्यूड और दूसरे हल्के रंग हों। यह बेसिक और ड्रामा-फ्री होनी चाहिए क्योंकि मेरी प्रोफेशनल लाइफ में काफी ड्रामा है। मैं नहीं चाहती कि यह मेरी पर्सनल लाइफ में आए। मैं अपनी शादी में देर रात तक कोई रस्म नहीं चाहती हैं।"

गौरतलब है कि तापसी को आखिरी बार फिल्म 'खेल-खेल में' में देखा गया था, जो मुदस्सर अजीज द्वारा लिखित और निर्देशित एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल भी हैं।

Advertisement
Tags :
badminton player Mathias BoeDainik Tribune newsTaapsee court marriageTaapsee Dream WeddingTaapsee PannuTaapsee Pannu wedding day