For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

T20 Cricket World Cup: टी20 कप में नेपाल को हराकर बांग्लादेश सुपर आठ में पहुंचा

10:09 AM Jun 17, 2024 IST
t20 cricket world cup  टी20 कप में नेपाल को हराकर बांग्लादेश सुपर आठ में पहुंचा
Advertisement

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट), 17 जून (एजेंसी)
T20 Cricket World Cup: युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने 7 रन देकर 4 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो गई। इसके जवाब में नेपाल का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 78 रन था, लेकिन उसने सात रन के अंदर अपने बाकी बचे 5 विकेट गंवा दिए और उसकी पूरी टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम के अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए। यह पहला अवसर है जबकि बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में तीन मैच जीते।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×