Syria Civil War: सीरिया के राष्ट्रपति असद देश छोड़कर भागे : युद्ध निगरानी संस्था
09:52 AM Dec 08, 2024 IST
बेरूत, 8 दिसंबर (एपी)
Advertisement
Syria Civil War: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। सीरियाई विपक्षी युद्ध निगरानी संस्था के प्रमुख ने यह जानकारी दी।
‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के रामी अब्दुर्रहमान ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि असद ने रविवार तड़के दमिश्क से उड़ान भरी। अब्दुर्रहमान ने यह जानकारी ऐसे समय में दी जब सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क में घुसने की घोषणा की है।
Advertisement
राजधानी के निवासियों ने गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज सुनीं। इस संबंध में सीरिया सरकार की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया। सीरिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह शासन की बागडोर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने के लिए तैयार हैं।
Advertisement