सैयद छपरा की मुख्य गली को चार साल पहले उखाड़ा, आज तक नहीं हुआ निर्माण
ग्रामीण रजा अब्बास, शमीम अब्बास, कलबे हैदर, कुलविन्द्र, राम भजन, मोहम्मद रजा सहित लोगों का कहना है कि गांव की मुख्य गली पिछले चार वर्ष से अधूरी पड़ी है, जिससे बच्चों व महिलाओं का दिक्कतें आती हैं। पिछले दिनों बरसात होने के कारण सड़क कीचड़ से भर गई और अब बाइक सवार भी इस गली से निकल नहीं पाते। ग्रामीणों से सड़क को पूरा करने की मांग उठाई है।
समान विकास के दावे पर उठाया सवाल
किसान नेता शमीम अब्बास व सामाजिक कार्यकर्ता रजा अब्बास ने कहा कि मुख्यमंत्री व भाजपा के नेता प्रदेश का समान विकास करने के दावे करते हैं, लेकिन गत कई साल से उनके गांव की समस्याओं की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि गांव की मुख्य गली में कीचड़ पसरा हुआ है। प्रदेश के समान विकास के दावों और हकीकत का यह जीता जागता उदाहरण है।
पंचायत के पास आमदनी का नहीं कोई जरिया
सरपंच सबील हैदर का कहना है कि सैयद छपरा पंचायत के अन्तर्गत चार गांव-सैयद छपरा, जपती छपरा सैदान, जपती छपरा सिकलीगरान, नबियाबाद आते हैं। पंचायत के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है। पूर्व पंचायत ने चार साल पहले नवनिर्माण के लिए गली को उखाड़ा था। पैसा नहीं होने के कारण निर्माण नहीं करवाया जा सका। स्थिति आज भी जस की तस है। पंचायत दो बार विधायक के सामने जनसंवाद कार्यक्रम में रास्ते का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग कर चुकी है, लेकिन आज तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अधिकारियों को भी कई बार समस्या के बारे में लिखित रूप में दिया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
कुंजपुरा खंड के एसईपीओ जितेन्द्र कुमार का कहना है कि समस्या उनके संज्ञान में नहीं है। वे जल्द ही मौके का मुआयना करके स्थिति का पता लगाएंगे। गली का शीघ्र निर्माण हो, ऐसी कोशिश की जाएगी।