युवकों से बहस के बाद स्विमिंग पूल के मैनेजर की मौत, जांच शुरू
यमुनानगर, 13 जून (हप्र)
एक स्विमिंग पूल के मैनेजर की मौत होने से सनसनी फैल गई। यमुनानगर के एक स्विमिंग पूल पर दोपहर के समय स्विमिंग पूल के मैनेजर की मौत हो गई। जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है और जिसका नाम नरेंद्र व जींद निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र नामक व्यक्ति काफी समय से यमुनानगर के एक स्विमिंग पूल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। यह भी पता चला है कि आज दोपहर को जब वह स्विमिंग पूल पर मौजूद था तो वहां तीन युवक नहाने आये, जब स्विमिंग पूल में उन युवकों का नहाने का समय समाप्त हो गया तो मैनेजर नरेंद्र ने उन्हें बाहर जाने के लिये कहा, लेकिन युवकों ओर मैनेजर नरेंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, तभी अचानक मैनेजर जमीन पर गिर गया और उसे लोग उसे निजी अस्पताल में ले गए, जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसके परिजनों सूचित कर शव को स्थानीय सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया। मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें स्विमिंग पूल में मैनेजर के मरने की सूचना मिली थी। निजी अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया है। मामले में एक युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।