मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सऊदी अरब और कतर के स्विमिंग कोच करेंगे तैराकों को प्रशिक्षित

08:58 AM Apr 17, 2024 IST
बहादुरगढ़ में मंगलवार को तैराकों को तकनीकी बारीकी बताते हुए तैराकी कोच बिनोय। -निस

बहादुरगढ़, 16 अप्रैल (निस)
सऊदी और कतर में नेशनल टीम के तैराक तैयार कर चुके विदेशी कोच बिनोय कुटप्पन अब बहादुरगढ़ की चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी के साथ जुड़ गए हैं। तैराकी कोच बिनोय एच.एल. सिटी स्थित चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी में तैराकों को तैराकी में तकनीकी तौर पर दक्ष करेंगे जिससे उनकी स्पीड और स्टेमिना बढ़ सके। कोच बिनोय ने मंगलवार की सुबह चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी में तैराकों की तैयारी का निरीक्षण किया और उनकी स्ट्रैंथ और कमजोरियों की डिटेल्स भी जानी। कोच बिनोय का कहना है कि भारत में स्वीमिंग का भविष्य उज्ज्वल है। हरियाणा के तैराकों में ताकत ज्यादा है और उसी ताकत के दम पर वो नेशनल में पदक ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वे उस ताकत को तकनीक के साथ मजबूत करने का काम करेंगे जिससे अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तैराक भारत का नाम रोशन कर सकें। तैराकी कोच बिनोय कुटप्पन ने 9 साल तक सउदी और कतर में तैराकों को प्रशिक्षण दिया है। उनके तैयार किए हुए तैराक उन देशों की नेशनल टीम के स्टार स्वीमर बने हैं। भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि कोच बिनोय कुटप्पन अब एच.एल. सिटी में ही रहने वाले हैं और सुबह-शाम चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी में तैराकों को प्रशिक्षण देंगे। अनिल खत्री ने बताया कि कोच तैराकों के स्ट्रोक करेक्शन पर विशेष फोकस करने वाले हैं इसके लिए नई तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा। अनिल खत्री ने बताया कि कुछ दिनों बाद ओलम्पिक मेडलिस्ट स्वीमिंग कोच भी चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी में कोचिंग देने के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि अब बहादुरगढ़ में 50 मीटर का ओलम्पिक साइज स्वीमिंग पूल है। अनिल खत्री ने बताया कि बहादुरगढ़ से भारत के इंटरनेशनल स्वीमर तैयार करने के लिए हरियाणा तैराकी संघ लगातार प्रयासरत है।

Advertisement

Advertisement