For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्विगी का दूसरी तिमाही में घाटा कम होकर 625.53 करोड़ रुपये पर

05:34 PM Dec 03, 2024 IST
स्विगी का दूसरी तिमाही में घाटा कम होकर 625 53 करोड़ रुपये पर
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

खानपान एवं किराना के सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी स्विगी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 625.53 करोड़ रुपये रह गया। स्विगी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 657 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने पहली बार शेयर बाजारों को अपने तिमाही नतीजों की जानकारी दी है। स्विगी पिछले महीने ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई है।

Advertisement

जुलाई-सितंबर तिमाही में स्विगी का परिचालन राजस्व बढ़कर 3,601.45 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,763.33 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में इसका कुल खर्च भी बढ़कर 4,309.54 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,506.63 करोड़ रुपये था।

इसके साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल ने पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी स्कूटसी लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में राइट इश्यू के जरिये एक या अधिक किस्तों में 1,600 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है। स्कूटसी आपूर्ति शृंखला सेवाओं और वितरण के कारोबार में लगी हुई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement