For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खैर से लदी स्विफ्ट कार पकड़ी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

10:50 AM Dec 13, 2024 IST
खैर से लदी स्विफ्ट कार पकड़ी  तीन के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement

छछरौली, 12 दिसंबर (निस)
कलेसर फॉरेस्ट रेंज की टीम ने जगाधरी पोंटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव फैजपुर के समीप नाका लगाकर खैर से भरी एक स्विफ्ट कर को पकड़ा गया है। कार में लगभग दो क्विंटल छिली हुई खेर की लकड़ी मिली है। विभाग ने लकड़ी सहित गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी लकड़ी तस्करों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। कलेसर नेशनल पार्क व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से गत 8 दिसंबर को खैर के चार पेड़ चोरी से काट लिए गए थे।
गश्त के दौरान विभागीय गार्ड विकास व वन दरोगा जसवंत सिंह ने जंगल से चार पेड़ कटे मिलने पर पेड़ों की डैमेज रिपोर्ट काटकर उनकी मुंडियों पर नंबर अंकित कर दिया गया।
विभाग को गुप्त सूचना मिली कि जंगल से काटे गए पेड़ों को लकड़ी तस्कर द्वारा साथ लगते गांव फैजपुर में छुपा कर रखा गया है। वन विभाग कलेसर फॉरेस्ट रेंज को गुप्त सूचना मिली की लकड़ी तस्कर जंगल से काटे गए खैर के पेड़ों को एक कार में छुपा कर मार्केट बचने के लिए जाने वाले हैं। सूचना को पक्की मानकर विभागीय टीम ने गांव के बाहर जगाधरी पांवटा नेशनल हाईवे पर फैजपुर के समीप नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद कर्मचारियों को एक स्विफ्ट कार आते दिखाई दी। विभागीय कर्मचारियों ने कार को रूकने का इशारा किया। लेकिन कार ड्राइवर चकमा देकर कार को लेकर मौके से फरार हो गया। विभागीय टीम ने पीछा कर ट्रैफिक जाम के दौरान कार को घेर लिया।
इसी दौरान कार ड्राइवर व कार में सवार एक अन्य लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए। कलेसर बीट के वनरक्षक विकास नेहरा व ब्लॉक ऑफसर जसवंत सिंह ने जांच के बाद लकड़ी तस्करों की पहचान हाशिम, तासिम व नूर हसन के रूप में की गई है।
कलेसर फॉरेस्ट रेंज अधिकारी दिनेश पूनिया ने बताया कि भारतीय वन अधिनियम तथा भारतीय वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लकड़ी सहित स्विफ्ट कार को सीज कर दिया गया है। आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज किया गया है। फोटो खैर से भरी पड़ी गई स्विफ्ट कार।

Advertisement

Advertisement
Advertisement