जगह-जगह लगायी मीठे पानी की छबील, बरताया लंगर
08:43 AM Jun 11, 2024 IST
Advertisement
जगाधरी, 10 जून (निस)
सोमवार को जगाधरी आदि इलाकों में गुुरु अर्जन देव का 418वां शहीदी दिवस श्रद्धा से मनाया गया। जगाधरी के बड़ा गुरुद्वारा, गुरुद्वारा हनुमान गेट, प्राचीन गुरुद्वारा बूडिया, ऐतिहासिक गुरुद्वारा बलाचौर, भाई मंशा सिंह गुरुद्वारा, गुरुद्वारा हूडा सेक्टर-17 के अलावा खारवन, तेलीपुरा, फतेहगढ़, भेड़थल, महिलावांली आदि स्थित गुरुद्वारों में शबद कीर्तन हुआ। इस अवसर पर पुरानी लक्कड़ मंडी, बूडिया चौक, बूडिया, खारवन, अग्रसेन चौक, मटका चौक आदि पर मीठे पानी की छबील लगा राहगीरों की प्यास बुझाई गई। कई जगहों पर लंगर भी बरताया।
Advertisement
Advertisement