मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कलायत में चार जगह लगायी मीठे पानी की छबील

08:50 AM Jun 04, 2024 IST
कलायत में सोमवार को युवाओं द्वारा हिंदू सम्राट मिहिरभोज की मूर्ति के पास लगायी मीठे पानी की छबील। -निस
Advertisement

कलायत, 3 जून (निस)
भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए सोमवार को कलायत में चार अलग-अलग जगह पर मीठे पानी की छबील लगाई गई।
राजपूत समाज के लोगों द्वारा हिंदू सम्राट मिहिरभोज की मूर्ति के पास और इसके अलावा कैंची चौक व श्री कपिल मुनि रोड के बीच चौक के दोनों तरफ दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई। चारों जगह पर वाहनों को रोक-रोक कर मीठे जल के अलावा पुदीना व नींबू पानी पिलाया गया। राहगीरों को मीठा पानी पिला रहे दुकानदार और समाजसेवियों ने बताया कि तपती गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना संपूर्ण समाज को यह सीख देता है कि हमें हमेशा दूसरों की सहायता के लिए हर पल तत्पर रहना चाहिए।
यह एक-दूसरे के अंदर सहयोग की भावना जगाता है। इस तरह की पहल युवाओं के अंदर सद्भावना की प्रेरणा और समाज में नैतिक मूल्यों को विकसित करती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement