स्वाति को सीएम आवास ले जाकर कराया गया सीन रीक्रिएट
नयी दिल्ली, 17 मई (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल को घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई।
दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दिन में, तीस हजारी अदालत में एक मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रयास, महिला के खिलाफ आपराधिक बल के इस्तेमाल समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने केजरीवाल के सहायक विभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
एफआईआर में गंभीर आरोप
दिल्ली पुलिस में दर्ज एफआईआर में स्वाति मालीवाल ने विभव पर आरोप लगाया कि उन्होंने बोला था कि उन्हें माहवारी हो रही है जिसकी वजह से बहुत दर्द है लेकिन फिर भी वह नहीं रुका और मारता रहा। एफआईआर में स्वाति ने कहा, ‘उसने मुझे कई बार पीटा। मेरी शर्ट के बटन खुल गये और शर्ट ऊपर आ गयी। मैं फर्श पर गिर पड़ी। उसने मेरे सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारकर मुझ पर हमला किया।’ स्वाति आज तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने भी पेश हुईं।
पेश नहीं हुए विभव कुमार, फिर नोटिस
स्वाति मालीवाल पर हमले के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए। आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, ‘अगर वह कल तक पेश नहीं होते हैं, तो हम पूछताछ करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जाएंगे।’ इस बीच आप ने दावा किया कि विभव कुमार ने भी पुलिस में स्वाति के खिलाफ शिकायत दी है।
आप प्रमुख को फंसाने की साजिश : आतिशी
गुंडे के दवाब में झुक गयी आप : मालीवाल
आप के आरोपों के बाद स्वाति ने कहा कि पहले स्वीकार करने के बाद अब पार्टी ने रुख बदल लिया है। उन्होंने कहा कि एक ‘गुंडे’ के दबाव में आम आदमी पार्टी झुक गयी है। इससे पहले उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हर बार की तरह इस बार भी इस ‘पॉलिटिकल हिटमैन’ ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इसे लगता है कि वह संदर्भहीन वीडियो साझा करके खुद को बचा लेगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है।’