स्वाति अग्रवाल का हलवासिया विद्या विहार में सम्मान
भिवानी, 16 अक्तूबर (हप्र)
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में पूर्व छात्रा स्वाति अग्रवाल को एचसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया। स्वाति अग्रवाल अपने पिता सुशील अग्रवाल के साथ विद्यालय पधारी। विद्यालय प्रशासक दीवान चंद रहेजा, प्राचार्य विमलेश आर्य, उपप्राचार्या सरला शर्मा, काउंसलर मोहिनी मेहता, विभाग प्रमुख एलेंक्जेडर दास, राजेंद्र नरूला व सुवीरा गर्ग ने छात्रा व उसके पिता को पुष्पगुच्छ और शॉल प्रदान कर स्वागत- सत्कार किया।
स्वाति अग्रवाल के पिता सुशील अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों को समय का सदुपयोग करने व मोबाइल का सही उपयोग करने की सलाह दी। स्वाति अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य को तय करके आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने लड़कियों को प्रेरित करते हुए कहा कि लड़कियों को अपने सभी कानूनी अधिकारों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।