मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वामी विवेकानंद, डा. अंबेडकर ने दी समाज को नई दिशा : मनोहर लाल

08:58 AM Jan 13, 2025 IST
रोहतक में रविवार को महर्षि दयानंद विवि में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल। -हप्र

रोहतक, 12 जनवरी (हप्र)
समाज और राष्ट्र को स्वामी विवेकानंद तथा बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर ने नई दिशा दी। समाज कल्याण तथा राष्ट्र उत्थान में इन दोनों महान विभूतियों को विशेष, अतुलनीय योगदान है। केन्द्रीय ऊर्जा, आवासन तथा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आयोजित संविधान गौरव समारोह तथा राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि यह बात कही। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में केन्द्रीय मंत्री के मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने प्रारंभिक कार्यक्रम की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की तथा प्रारंभिक मंच संचालन किया। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्र के युवाओं को विशिष्ट दिशा दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों से विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए। संविधान के रचयिता बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान के जरिए देश को समानता, समरसता, पंथ निरपेक्षता, जन कल्याण का संदेश दिया।
केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक भावना को ध्यान में रखते हुए पूरे राष्ट्र में समावेशी विकास का कार्य कर रही है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी डा. दलीप सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब डा. अंबेडकर के दर्शन तथा विद्वता का प्रतीक भारतीय संविधान शोषित, पीड़ित, वंचित समाज के हितों की रक्षा सुनिश्चित करता है।
एमडीयू कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन का दायित्व प्रो. दिव्या मल्हान ने निभाया। एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीएसडब्ल्यू प्रो. रणदीप राणा, फैकल्टी डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी, आमंत्रित अतिथिगण, अन्य गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Advertisement

सीईटी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से मिला इनसो प्रतिनिधिमंडल
सीईटी को लेकर इनसो प्रतिनिधिमंडल ने छात्र नेता दीपक मलिक के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपकर उनके सामने सीईटी के मुद्दे पर छात्रों का पक्ष रखा। इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने कहा की सीईटी में जो नया नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें खामियां हैं। जिससे हरियाणा के छात्रों में रोष है।

डॉ. अंबेडकर ने रखी समावेशी शासन की नींव : प्रो. राजबीर
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता-संस्कृति तथा आध्यात्मिक मूल्यों की प्रतिष्ठापना की। कुलपति ने कहा कि भारतीय संविधान के जरिए बाबा साहेब डा. अंबेडकर ने समावेशी शासन व्यवस्था तथा सुशासन की नींव रखी। कुलपति ने बताया कि एमडीयू में संविधान की 75वीं जयंती वर्ष के अवसर पर 2025 में पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement