गुरुकुल में श्रद्धा से मनाया स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस
कुरुक्षेत्र, 24 दिसंबर (हप्र)
गुरुकुल कुरुक्षेत्र के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद स्वामी श्रद्धानंद का 97वां बलिदान दिवस बड़े श्रद्धाभाव से मनाया गया। समारोह में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन हरियाणा के डायरेक्टर डाॅ. ऋषि गोयल मुख्यातिथि पहुंचे तथा विख्यात वैदिक विद्वान संत विदेह योगी मुख्य वक्ता रहे। गुरुकुल में पहुंचने पर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। डायरेक्टर डाॅ. प्रवीण कुमार ने स्वामी श्रद्धानंद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गुरुकुलीय शिक्षा पद्धति को पुनः स्थापित करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों का समारोह में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया और छात्रों की उपलब्धियां साझा की। डाॅ. ऋषि गोयल ने कहा कि केवल आधुनिक शिक्षा एवं टेक्नाॅलोजी तथा अत्यधिक धन-संपदा से कोई भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है बल्कि वैदिक संस्कृति को अपने जीवन में आत्मसात करने वाले स्वामी श्रद्धानन्द जैसे महापुरुषों के जीवन मूल्यों, उनके सद्विचारों और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सकता है। मुख्य वक्ता संत विदेह योगी ने दृढ़ संकल्प शक्ति के बल पर स्वामी श्रद्धानंद ने वैदिक संस्कृति को नयी पहचान दिलाई। गुरुकुल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि डाॅ. ऋषि गोयल एवं मुख्य वक्ता संत विदेह योगी को स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।