मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य को पीएचडी से नवाजा

10:25 AM May 29, 2024 IST
फरीदाबाद में मंगलवार को अमेरिकन यूनिवर्सिटी के अधिकारी स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य को पीएचडी से नवाजते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)
अमेरिकन ईस्ट कॉस्ट यूनिवर्सिटी ने फरीदाबाद स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज को मानद डाक्टरेट प्रदान की है। इस डिग्री को देने के लिए यूनिवर्सिटी के अधिकारी आश्रम पहुंचे और यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य को दीक्षांत समारोह का रॉब पहनाकर डिग्री प्रदान की।
यूनिवर्सिटी के इंडिया हेड डॉ पवन कुमार भूत ने कहा कि वह श्री सिद्धदाता आश्रम की व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत हैं। वहीं अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज की अध्यात्मिक शक्तियों एवं ज्ञान से भी चमत्कृत हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन प्रसन्न है कि वह एक ऐसी अध्यात्मिक विभूति को डाक्टरेट की डिग्री प्रदान कर रहे हैं जिनके कर्म मानवता का प्रबंधन कर रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एपीएन चैनल के संपादक डॉ प्रसून शुक्ला ने कहा कि वह किन्हीं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर स्वामीजी से मिले थे। उनसे मिलकर ही कष्ट कम हो गया था और उनके दिए समय अवधि में ही मेरी बाधाएं दूर हो गई थीं। आज उन्हें एक अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डाक्टरेट प्रदान करने की घटना का साक्षी बनकर प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। स्वामीजी को मानद पीएचडी मिलने पर भक्त और कार्यकर्ता भी बेहद प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि यह मानद डिग्री सम्मान स्वरूप दी गई है जिसका हम सब स्वागत करते हैं। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि मैं यूनिवर्सिटी के इस निर्णय का इस मायने में स्वागत करता हूं कि हर सम्मान आपको आगे और काम करने की प्रेरणा एवं शक्ति प्रदान करता है।

Advertisement

Advertisement