For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सू ची को जेल से घर पर नजरबंदी में भेजा

06:55 AM Apr 18, 2024 IST
सू ची को जेल से घर पर नजरबंदी में भेजा
Advertisement

बैंकाक, 17 अप्रैल (एजेंसी)
म्यांमार की सैन्य सरकार ने बुधवार को कहा कि अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भीषण लू के बीच स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जेल से स्थानांतरित करके घर में नजरबंदी में रखा गया है। सैन्य सरकार ने पारंपरिक नववर्ष के दौरान इस सप्ताह तीन हजार से अधिक कैदियों को माफी दी है। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल जनरल ज़ॉ मिन तुन ने बताया कि सू ची (78) और उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति रहे विन मिंट (72) उन बुजुर्ग कैदियों में शामिल हैं जिन्हें नजरबंदी में रखा गया है। हालांकि इस कदम के बारे में म्यांमार में सार्वजनिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।
सू ची को घर में नजरबंद रखने का कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया है जब सेना को लोकतंत्र समर्थकों और उनके जातीय अल्पसंख्यक गुरिल्ला बलों से लड़ाई में बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा है। म्यांमार में 2021 में सेना ने निर्वाचित सरकार को बेदखल कर सत्ता अपने हाथ में ले ली और सू ची को कैद कर लिया था। सू ची 27 साल की जेल की सजा काट रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×