लुधियाना में सतलुज खतरे के निशान से ऊपर, 42 को बचाया
लुधियाना (निस)
भाखड़ा डैम से ज्यादा पानी रिलीज करने और गत कुछ दिन में जारी भारी बारिश के कारण सतलुज नदी और जिला से गुजरने वाली अन्य नहरों में पानी बहुत गति से बह रहा है। सतलुज किनारे बाढ़ से घिरे गांव रज्जोपुर में प्रशासन ने सुरक्षा बलों की सहायता से 42 लोगों, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं, को गांव से निकाल कर एक अस्थायी शिविर में पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि जीटी रोड पर नदी किनारे स्थित टोल प्लाजा के निकट से सतलुज गत रात ही खतरे के निशान को पार कर गई थी। जिलाधीश सुरभि मलिक ने अधिकारियों के साथ सतलुज और उसके किनारे पर निर्मित धुस्सी बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने निचले क्षेत्र के गांव वलीपुर, नूरपुर बेट इत्यादि का दौरा किया और वहां के निवासियों से भेंट की। हालात को देखते हुए लुधियाना नगर निगम ने शहर में पीने के पानी की स्पलाई बंद कर दी है और शाम को दो घंटे घटा दी है। इसका कारण उफान पर चल रहे बुड्ढा नाले में सीवर के पानी के बहाव को कम करना बताया गया है। इस बीच जिलाधीश ने सोमवार को शहर में रंगाई और छपाई समूहों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।