मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लुधियाना में सतलुज खतरे के निशान से ऊपर, 42 को बचाया

07:05 AM Jul 11, 2023 IST

लुधियाना (निस)

Advertisement

भाखड़ा डैम से ज्यादा पानी रिलीज करने और गत कुछ दिन में जारी भारी बारिश के कारण सतलुज नदी और जिला से गुजरने वाली अन्य नहरों में पानी बहुत गति से बह रहा है। सतलुज किनारे बाढ़ से घिरे गांव रज्जोपुर में प्रशासन ने सुरक्षा बलों की सहायता से 42 लोगों, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं, को गांव से निकाल कर एक अस्थायी शिविर में पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि जीटी रोड पर नदी किनारे स्थित टोल प्लाजा के निकट से सतलुज गत रात ही खतरे के निशान को पार कर गई थी। जिलाधीश सुरभि मलिक ने अधिकारियों के साथ सतलुज और उसके किनारे पर निर्मित धुस्सी बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने निचले क्षेत्र के गांव वलीपुर, नूरपुर बेट इत्यादि का दौरा किया और वहां के निवासियों से भेंट की। हालात को देखते हुए लुधियाना नगर निगम ने शहर में पीने के पानी की स्पलाई बंद कर दी है और शाम को दो घंटे घटा दी है। इसका कारण उफान पर चल रहे बुड्ढा नाले में सीवर के पानी के बहाव को कम करना बताया गया है। इस बीच जिलाधीश ने सोमवार को शहर में रंगाई और छपाई समूहों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
निशानबचायालुधियाना,सतलुज