झाड़ियों में दिखा संदिग्ध व्यक्ति, काबू
हमीरपुर, 5 सितंबर (निस)
बड़सर थाना के अंतर्गत नारा स्कूल के बच्चों द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को झाड़ियों में देखे जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई । बड़सर की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नारा स्कूल के मुख्य अध्यापक की सूचना पर तुरंत संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम गणेश पुत्र भरत निवासी गांव मुरारीपुर जिला अररिया बिहार बताया । जांच के दौरान उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि वह ठेकेदार तनवीर आलम के पास काम करता है । ठेकेदार से छुप कर अपने पिता के पास पंजाब जा रहा था । उसने बताया कि एक मोटर साइकिल की आवाज सुन कर उसने यह समझा कि कहीं ठेकेदार उसको ढूंढते हुए न आया हो । इसलिए जैसे ही वह ठेकेदार से बचने के लिए वह झाड़ियों में छिपा तो स्कूली बच्चों ने उसे देख लिया। जांच के दौरान ठेकेदार तनवीर आलम को भी मौका पर बुलाया गया तथा उस से पूछताछ की गई जिसने बताया कि यह व्यक्ति इनके पास ही काम करता है।