शराब ठेका कर्मचारी की संदिग्ध मौत
07:16 AM Jan 30, 2025 IST
Advertisement
अबोहर, 29 जनवरी (निस)
स्थानीय आनंद नगरी निवासी अधेड़ उम्र के शराब ठेके के सेल्जमैन की मंगलवार देर रात मलोट रोड ओवर ब्रिज के निकट ठेके के बाहर संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव बुधवार सुबह ठेके के पीछे पड़ी खाली जगह में अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं मृतक के परिजनों ने मामले की गहनता से जांच किए जाने की मांग की है। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद नगरी गली नंबर 4 निवासी करीब 50 वर्षीय डेविड बतरा पुत्र भोजराज शराब के ठेके पर बतौर सेल्जमैन कार्य करता था और रात को वहीं सोते हुए सुबह 8 या 9 बजे घर पर आता था। बुधवार सुबह जब डेविड घर नहीं पहुंचा तो उसका बेटा अपने दो तीन दोस्तों संग पिता को देखने के लिए ठेके पर गया। लेकिन ठेके का गेट अंदर से बंद था।
Advertisement
Advertisement