मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीजी में रह रहे छात्र की संदिग्ध मौत

07:14 AM Aug 27, 2024 IST

हमीरपुर, 26 अगस्त (निस)
प्रदेश में शिक्षा हब के रूप में मशहूर हमीरपुर में एक पीजी में जिला बिलासपुर के हटवाड क्षेत्र के छात्र की मौत से शहर में सनसनी फैल गई। यह छात्र हमीरपुर में एक कोचिंग संस्थान में नीट की कोचिंग ले रहा था और संस्थान के पास ही एक निजी पीजी में रह रहा था। 17 वर्षीय छात्र की मौत ने शहर में निजी तौर पर संचालित किए जा रहे पीजी और इनसे संबंधित शिक्षण एवं कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा
दिए हैं।
पुलिस से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर का यह छात्र बस स्टैंड के पास ही एक कोचिंग संस्थान में लगभग छह महीने से कोचिंग ले रहा था और पास ही एक निजी पीजी में रहता था। पुलिस के अनुसार उक्त छात्र पीजी भवन की चौथी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, परंतु उक्त छात्र की पीजीआई पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। सदर पुलिस थाने में पहुंचे छात्र के परिजनों ने कोचिंग संस्थान और पीजी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि छात्र अकसर शिकायत करता था कि उसे ठीक से खाना नहीं दिया जाता था और इस मुद्दे को लेकर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। मृतक के पिता ने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई के तनाव और पीजी में मिलने वाले भोजन को लेकर परेशान था। हालांकि, छात्र की मौत के वास्तविक कारणों का पता पुलिस की जांच के बाद ही चल सकेगा
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मंडी से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement