कलेसर नेशनल पार्क में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत
06:36 AM Dec 17, 2024 IST
Advertisement
छछरौली, 16 दिसंबर (निस)
कलेसर नेशनल पार्क क्षेत्र में जंगली जानवरों के शिकार के लिए गए लोगों में से एक की संदिग्ध हालात में मौत की चर्चा आम रही। शिकारी की मौत की सूचना न तो पुलिस को की गई है और न ही वन एवं वन्य प्राणी प्राणी विभाग की ओर से जंगल में शिकार की घटना की अभी तक पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि जंगल के पास गांव के कुछ शिकारी यमुना नदी की ओर देर शाम जंगली जानवरों के शिकार के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अचानक एक शिकारी की मौत हो गई। परिजनों ने जल्दबाजी में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement