For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फतेहाबाद में फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा, पाक झंडा, एयरलाइंस का छपा था लोगो

07:57 AM Dec 21, 2023 IST
फतेहाबाद में फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा  पाक झंडा  एयरलाइंस का छपा था लोगो
Advertisement

फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हप्र)
फतेहाबाद क्षेत्र में एक बार फिर पाकिस्तान की एयरलाइंस के लोगो लगा संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई। भट्टू खंड के गांव शेखुपुर दड़ौली के खेतों में रात को हवाई जहाज की शक्ल का यह गुब्बारा मिला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को जब्त कर लिया। इससे पहले गांव भूथनकलां में 2 नवंबर को ऐसा ही गुब्बारा मिला था। बताया जा रहा है कि सिरसा जिले में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।
जानकारी के अनुसार गांव शेखुपुर दड़ौली के ढांड रोड पर कुछ ही दूरी पर एक किसान के खेत के पास यह गुब्बारा पड़ा था। ग्रामीणों ने जब गुब्बारा देखा तो उस पर पाकिस्तान के झंडे और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो लगा हुआ था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement