बैठक से पहले थमाया निलंबन का नोटिस
05:13 AM Dec 21, 2024 IST
झज्जर, 20 दिसंबर (हप्र )
झज्जर को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत पर समिति के आधा दर्जन डायरेक्टरों ने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चेयरपर्सन नीलम अहलावत पर जो आरोप लगे हैं वह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित है। हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी। चेयरपर्सन पर आरोप लगाने वाले आधा दर्जन डायरेक्टर बैठक में भाग लेने भी पहुंचे थे। लेकिन वहां पहुंचते ही बैंक के डीआर ने चार को उनके निलंबन का नोटिस थमा दिया और उन्हें बैठक से बाहर निकाल दिया गया, जोकि गैरकानूनी है। इस मामले में असंतुष्टों की तरफ से पक्ष रख रहे डायरेक्टर जयवीर मोर का कहना था कि उन्हें निलंबित क्यों किया गया है इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
Advertisement
Advertisement