मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

निलंबित हैड्स व इंचार्ज बहाल, हुए तबादले

06:35 AM Aug 01, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 31 जुलाई (हप्र)
पूनम सूद को चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकरी लगाया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश शिक्षा सचिव की ओर से जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पूनम सूद को जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है, जबकि राजेश जैन को जिला शिक्षा अधिकारी-1 बनाया गया है। इसके अलावा निर्मल शर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी-2 बनाया गया है। यह आदेश शिक्षा सचिव अभिजीत विजय चौधरी आईएएस ने जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमारी सेवानिवृत्त हो गईं जिसके चलते शिक्षा विभाग में यह बदलाव किया गया है।
शिक्षा विभाग ने गत दो माह से निलंबिल चल रहे करीब 10 स्कूल हैड्स/इंचार्जों को नियमों के मुताबिक बहाल करते हुए उनके तबादला आदेश जारी किए हैं जिसमें हरमनीत कौर हैडमिस्ट्रेस को सरकारी हाई स्कूल कजहेड़ी, रविंद्र कौर हैडमिस्ट्रेस को जीएमएचएस आरसी 1 धनास, सारिका बजाज हैडमिस्ट्रेस को जीएमएचएस दरियां, भारती वंदना इंचार्ज जीएमएचएस विकास नगर, सुनीता टंडन टीजीटी को जीएमएमएस सेक्टर 26, कृष्ण मोहन टीजीटी को जीएमएस पलसोरा, मंजीत सिंह टीजीटी को जीएमएमएस पाकेट 6 मनीमाजरा, रविंद्र सिंह टीजीटी को जीएमएस बुड़ैल, वीना भंडारी जेबीटी को जीपीएस बुरटेला और वरिंद्र कौर टीजीटी को जीएमएचएस सेक्टर 43 लगाया गया है।

Advertisement

कई अधिकारी सेवानिवृत्त
शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमारी बुधवार को सेवानिवृत हो गईं। जिला शिक्षा कार्यालय में उनकी विदायगी पार्टी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार खंड शिक्षा अधिकारी संतोख सिंह भी बुधवार को सेवानिवृत्त हुए जिनकी विदायगी पार्टी का आयोजन बीईओ आफिस में किया गया। इसी प्रकार निदेशक एससीईआरटी सुरेद्र दहिया भी आज सेवानिवृत्त हो गए।

Advertisement
Advertisement