मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वायुसेना के पायलट की वर्दी में संदिग्ध गिरफ्तार

05:00 AM May 12, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र
जीरकपुर, 11 मई (हप्र)भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और युद्ध जैसे हालात के बीच रविवार सुबह 12 विंग एयरफोर्स पुलिस चंडीगढ़ ने वायुसेना पायलट की वर्दी पहनकर जीरकपुर में घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। एयरफोर्स पुलिस को इस संदिग्ध के बारे में जीरकपुर गांव के पास रहने वाले एक एयरफोर्स कर्मी ने सूचना दी थी। मौके पर पहुंची एयरफोर्स पुलिस ने संदिग्ध को जीरकपुर पुलिस के हवाले कर दिया। व्यक्ति की पहचान सुखप्रीत सिंह निवासी जीरकपुर के रूप में हुई है। वायु सेना पुलिस ने उक्त व्यक्ति को आगे की जांच के लिए जीरकपुर पुलिस को सौंप दिया। जीरकपुर पुलिस के अनुसार सुखप्रीत सिंह नशे का आदी है और उसके खिलाफ पहले भी चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि उसे वायुसेना पायलट की वर्दी 6 मई की रात को भबात रोड स्थित एक बेकरी से मिली थी।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement