मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुषमा जोशी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

07:08 AM Oct 10, 2023 IST
दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करती निदेशक डा. सुषमा जोशी। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

दिल्ली में आयोजित समारोह में जिला के गांव कृष्ण नगर स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर की निदेशिका डा. सुषमा जोशी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस पर उपलब्धि पर भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश, रजिस्ट्रार डा. नीलम मलिक व रीजनल सेंटर के स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी है। निदेशक डा. सुषमा जोशी विश्वविद्यालय में भौतिकी की वरिष्ठ प्राध्यापक व एनएसएस की कार्डिनेटर की भूमिका कई वर्षों से निभा रही हैं।

Advertisement
Advertisement