For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोटरी क्लब सिटी के अध्यक्ष बने सुशील गुप्ता

08:43 AM Jul 14, 2024 IST
रोटरी क्लब सिटी के अध्यक्ष बने सुशील गुप्ता
Advertisement

रोहतक (हप्र) : दिल्ली रोड स्थित रिवाज होटल में रोटरी क्लब रोहतक सिटी की असेंबली बैठक हुई। असेंबली में सुशील गुप्ता को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर शिव ऐरन को सचिव, सुमित गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। चुनाव में असिस्टेंट गवर्नर सतीश बाबू गोयल, पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता व डॉ. अजीत पाल ने क्लब कोलर पहना कर सुशील गुप्ता को अध्यक्ष पद सौंपा। नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि उनका मुख्य फॉक्स कैंसर जैसी ला इलाज बीमारी को रोकना है उन्होंने कहा कि बहुत सी कैंसर की बीमारियां अगर समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज हो सकता है। महिलाओं में स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी टेस्ट करवाया जाएगा व बच्चों में कैंसर को रोकने के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी यह सभी प्रोजेक्ट रोटरी इंटरनेशनल के साथ मिलकर किया जाएगा। सचिव शिव ऐरन व कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता ने क्लब के विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी दी जिसमें रक्तदान शिविर,पौधा रोपण, तीज महोत्सव, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मुख्य रहेंगे। क्लब के स्थाई प्रकल्प रोटरी फिजियोथेरेपी सेंटर, रोटरी सिलाई केंद्र, रोटरी प्याऊ का विस्तार किया जाएगा व रोटरी चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement