मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिस्टर फेयरवेल सुशील, मिस फेयरवेल प्रीति व मिस्टर पर्सनेलिटी राकेश बने

10:26 AM Apr 20, 2025 IST
कैथल के जनता कॉलेज कौल में विदाई समारोह में भाग ले रहे छात्र। -हप्र

कैथल, 19 अप्रैल (हप्र)
बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भव्य एवं समर्पित विदाई समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह और भावुकता के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने की, जिन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी जीवन में अनुशासित रहकर उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सफलता के अनेक सूत्र बताएं। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के लिए कॉलेज की विदाई समारोह में भावुक एवं संवेदनशीलता के क्षण होते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नरेश कुमार, सहायक आचार्य, भूविज्ञान विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने शिरकत की और विद्यार्थियों को करियर में सफलता पाने हेतु मूल्यवान सुझाव देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों में अलग-अलग पाठ्यक्रमों एवं कोर्सों के लिए दाखिले के निमित्त मार्गदर्शन किया। समारोह का विशेष आकर्षण मिस्टर एवं मिस फेयरवेल तथा मिस्टर एवं मिस पर्सनेलिटी की प्रतियोगिताएं रहीं, जिनका निष्पक्ष मूल्यांकन डॉ. अमनदीप कौर और डॉ. अनीता नैन द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं में मिस्टर फेयरवेल सुशील, मिस फेयरवेल प्रीति मिस्टर पर्सनेलिटी राकेश और मिस पर्सनेलिटी स्नेहा रहे। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement