For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sushant Rajput Death Case : CBI की मांग- विशेष अदालत में हो क्लोजर रिपोर्ट से जुड़ी सुनवाई, मिली अनुमति

08:46 PM Apr 08, 2025 IST
sushant rajput death case   cbi की मांग  विशेष अदालत में हो क्लोजर रिपोर्ट से जुड़ी सुनवाई  मिली अनुमति
Advertisement

मुंबई, 8 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

मुंबई की एक कोर्ट ने मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट की सुनवाई एक विशेष अदालत में स्थानांतरित करने को लेकर आवेदन की अनुमति दे दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट के समक्ष मौत के मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। 34 वर्षीय अभिनेता को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच एजेंसी को दी गई ‘मेडिको लीगल' राय में मामले में ‘‘जहर देने और गला घोंटने'' के दावों को खारिज कर दिया था।

Advertisement

मंगलवार को, एजेंसी ने मजिस्ट्रेट के सी राजपूत को सूचित किया कि वह मामले की सुनवाई एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट की अदालत, जिसे सीबीआई मामलों की सुनवाई के लिए नामित किया गया है, में स्थानांतरित करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक आवेदन पेश करेगी। मजिस्ट्रेट राजपूत ने इसकी अनुमति दे दी।

केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी, जिसने अभिनेता के पिता के के सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement