For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एलएनटी काॅलेज आॅफ एजुकेशन मच्छरौली में करवाया सूर्य नमस्कार

06:46 AM Feb 08, 2024 IST
एलएनटी काॅलेज आॅफ एजुकेशन मच्छरौली में करवाया सूर्य नमस्कार
समालखा के एलएनटी काॅलेज आॅफ एजुकेशन में सूर्य नमस्कार करते छात्र । -निस
Advertisement

समालखा, 7 फरवरी (निस)
पीएम नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा योग आयोग द्वारा गत 1-20 फरवरी तक प्रदेश में ‘हर घर सूर्य नमस्कार’ अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार को नेशनल हाईवे पर मच्छरौली स्थित एलएनटी कॉलेज आफ एजुकेशन के प्रांगण में गीता परिवार हरियाणा के सहयोग से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें योगाचार्य राकेश कुमार, योगाचार्य प्रदीप कुमार ने सूर्य नमस्कार का योगाभ्यास करवाया। योगाचार्यों ने सूर्य नमस्कार करने के फायदे समझाते हुए कहा कि हर रोज सुबह सूर्य नमस्कार करने से शरीर के रोग दूर भागते हैं ओर शारीरिक व मानसिक लाभ मिलता है। इस मौके पर हरियाणा गीता परिवार की अध्यक्षा मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि हर घर सूर्य नमस्कार अभियान हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयदीप आर्य के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लगातार 6 दिन सूर्य नमस्कार का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को योग आयोग के चेयरमैन द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट दिया जाएगा ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement