मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सूर्य नमस्कार स्वास्थ्य का सबसे अच्छा स्रोत

07:48 AM Jan 24, 2025 IST
जगाधरी के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक घनश्यामदास अरोड़ा को सम्मानित करती जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ.प्रतिभा भाटिया। -हप्र

जगाधरी, 23 जनवरी (हप्र)
महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य नमस्कार 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम में यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे। स्कूल के उपप्रधान राम गोयल व हरियाणा स्पोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जनमानस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सूर्य ऊर्जा का सबसे अच्छा स्त्रोत है। इसी प्रकार सूर्य नमस्कार सभी जनमानस के लिए शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने का सबसे अच्छा स्रोत है। सूर्य नमस्कार के निरन्तर अभ्यास द्वारा व्यक्ति अपने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है तथा रोगों से मुक्ति पा सकता है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी यमुनानगर डाॅ. प्रतिभा भाटिया ने कहा कि सूर्य नमस्कार अभियान 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से शुरू होकर लगातार एक महीने तक चलाया जा रहा है। जिसका समापन 12 फरवरी को महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती पर किया जायेगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने योगासन व सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य सुमित जिंदल,जिला योग समन्वयक डा. सुनील कुमार, जिला योग विशेषज्ञ डा. शिव कुमार, स्कूल के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता,विनोद गुप्ता, सुनील पंचदेव, महेन्द्र पाल, दीपक सिंगला, मोनिका और सुनैना मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement